

बॉलीवुड की शांति यानि कि दीपिका पादुकोण ने मिस वर्ल्ड रह चुकी ऐश्वर्या राय बच्चन की चमक फीकी कर दी। अब आप सोच रहे होंगे कि थोड़े के समय पहले बॉलीवुड में आई दीपिका ने ऐसा क्या कर दिया, जिसके आगे ऐश की चमक कम हो गई। इस साल दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्ट की रेड कारपेट पर पहली बार शिरकत की। और शिरकत ऐसी कि जिसके सामने ऐश्वर्या फीकी पड़ गईं। दीपिका लिकर ब्रांड चिवास को पेश कर रही थी। दीपिका ने कान्स में सफेद एम्ब्राडरी ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी को रोहित बल ने डिजाइन किया।
वहीं, दूसरी ओर लोरियल की ब्रोड एम्बेसेडर ऐश्वर्या राय बच्चन जो कि 2002 से कान्स में लगातार शिकरत कर रही है। ऐश ने इस इवेंट वेस्टर्न ड्रेस बैंगनी रगं का गाउन पहना जिसे लीबिन्स डिजाइनर इली साब ने डिजाइन किया। लेकिन स बकी निगाहें तो शांति यानि कि दीपिका पर ही टिकी हुई थी।
ऐश ने सोचा होगा कि इंटरनेशनल इवेंट है क्यों ना वेस्टर्न ही पहना जाए, लेकिन ऐश ने यह नहीं सोचा होगा कि उनके गाउन पर किसी और नहीं बल्कि दीपिका की साड़ी भारी पड़ जाए।
1 comment:
khabar achchhi hai...
Post a Comment