बीयर को फ्रिज में ठंडा करके पीना आम बात है, लेकिन लंदन में बीयर की एक कंपनी मरे जानवरों की खाल में बीयर की बोतल को रखकर बेच रही है। उसका दावा है कि यह दुनिया की सबसे 'स्ट्राग' और महंगी बीयर है। स्कॉटलैंड की कंपनी ब्रेवडॉग ने इस बीयर को 'द एंड ऑफ हिस्ट्री ऐल' नाम दिया है। इसकी सिर्फ 12 बोतलें बनाई हैं, जिन्हें स्टोट [एक प्रकार का जीव], चार गिलहरियों और एक खरगोश में रखकर बेचा जा रहा है। इसे अमेरिका, कनाडा, इटली, स्कॉटलैंड और इंग्लैंड में ब्रिकी के लिए भेजा जा चुका है। कंपनी का कहना है, उसने जानवरों को मारा नहीं है बल्कि सड़क दुर्घटना में मारे गए जानवरों की खाल का उपयोग किया गया है। बीयर की कीमत 900 पाउंड [करीब 36 हजार रुपय] है।
फ्रेजरबर्ग की कंपनी ब्रेवडॉग का दावा है कि यह बीयर व्हिस्की और वोदका से भी स्ट्रांग है। कंपनी के सह संस्थापक जेम्स वाट ने कहा, 'इस बीयर के आगे बाकी सभी बीयर बेकार हैं। इसे पहली बार जानवर की खाल में रखकर पेश किया गया है।' यह बोतल देखने में काफी आकर्षक है और ध्यान आकर्षित करती हैं। (सौजन्य:जागरण डाट काम)
Wednesday, July 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment