Monday, May 17, 2010

साड़ी में उलझी एश और दीपिका



बॉलीवुड की शांति यानि कि दीपिका पादुकोण ने मिस वर्ल्‍ड रह चुकी ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की चमक फीकी कर दी। अब आप सोच रहे होंगे कि थोड़े के समय पहले बॉलीवुड में आई दीपिका ने ऐसा क्‍या कर दिया, जिसके आगे ऐश की चमक कम हो गई। इस साल दीपिका पादुकोण ने कान्‍स फिल्‍म फेस्‍ट की रेड कारपेट पर पहली बार शिरकत की। और शिरकत ऐसी कि जिसके सामने ऐश्‍वर्या फीकी पड़ गईं। दीपिका लिकर ब्रांड चिवास को पेश कर रही थी। दीपिका ने कान्‍स में सफेद एम्‍ब्राडरी ऑफ व्‍हाइट रंग की साड़ी पहनी, जिसमें वह बेहद ही खूबसूरत लग रही थी। इस साड़ी को रोहित बल ने डिजाइन किया।

वहीं, दूसरी ओर लोरियल की ब्रोड एम्‍बेसेडर ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन जो कि 2002 से कान्‍स में लगातार शिकरत कर रही है। ऐश ने इस इवेंट वेस्‍टर्न ड्रेस बैंगनी रगं का गाउन पहना जिसे लीबिन्‍स डिजाइनर इली साब ने डिजाइन किया। लेकिन स बकी निगाहें तो शांति यानि कि दीपिका पर ही टिकी हुई थी।
ऐश ने सोचा होगा कि इंटरनेशनल इवेंट है क्‍यों ना वेस्‍टर्न ही पहना जाए, लेकिन ऐश ने यह नहीं सोचा होगा कि उनके गाउन पर किसी और नहीं बल्कि दीपिका की साड़ी भारी पड़ जाए।

Wednesday, May 12, 2010

भारत का ही रहेगा अश्वगंधा


सरकार ने समय पर उचित कार्रवाई करके अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा पारंपरिक भारतीय चिकित्सा के अश्वगंधा (विथानिया सोमनीफेरा) पौधे का पेटेंट करवाने के प्रयास को नाकाम कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि अमेरिका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी नेटरिओन इंक द्वारा पारंपरिक भारतीय चिकित्सा के अश्वगंधा पौधे के अर्क और भेषजीय, पशु चिकित्सीय अथवा पौषणिक आहार के रूप में स्वीकार्य संवाहकों से निर्मित सम्मिश्रण के माध्यम से 27 जुलाई 2006 को 'उपचार पद्धति अथवा तनाव प्रबंधन' के रूप में पेटेंट आवेदन पत्र यूरोपीय पेटेंट कार्यालय में दायर किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि भारत सरकार ने इसकी जानकारी मिलने के बाद इस संबंध में तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी। अश्वगंधा का आयुर्वेद, सिद्ध और यूनानी चिकित्सा पद्धति में व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है इस बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस संबंध में पारंपरिक ज्ञान अंकीय पुस्तकालय द्वारा आयुर्वेद, सिद्ध, और यूनानी के विभिन्न शास्त्रों का उल्लेख करते हुए यूरोपीय पेटेंट कार्यालय में साक्ष्य दायर कराए।

इस पुस्तकालय तक यूरोपीय पेटेंट कार्यालय और संयुक्त राज्य पेटेंट संगठन (यूएसपीओ) की पहुंच बनाने के लिए उनके साथ करारों पर हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि गलत पेटेंटीकरण को समय पर रोका जा सके।(source:ndtv)

Friday, May 7, 2010

विज्ञान के लिए अबूझ पहेली


पिछले 65 साल से बिना कुछ खाए पिए रहने का दावा करने वाले गुजरात के चुनरी वाले बाबा उर्फ माताजी उर्फ प्रहलाद जानी विज्ञान के लिए अबूझ पहेली बन गए हैं। रक्षा विभाग की शोध संस्था और देश के नामी चिकित्सक भी माताजी के बिना खाए पीए रहने का रहस्य नहीं जान सके। अगर इस रहस्य से पर्दा उठ जाता है तो अंतरिक्ष यात्रियों को खानपान का सामान नहीं ले जाना पड़ेगा।
माताजी की खासियत यह है कि वे मल-मूत्र नहीं त्यागते। जबकि मूत्र विसर्जन नहीं करने पर मौत संभव है। माताजी की इस सिद्धी से दो साल पहले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को भारतीय प्रबंध संस्थान में अवगत कराया गया था। कलाम की ही पहल पर उनकी जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। नई दिल्ली के रक्षा शोध एवं विकास संगठन [डिपास] ने गुजरात के 32 चिकित्सकों की मदद से गत दो सप्ताह तक अहमदाबाद के स्टर्लिग अस्पताल में माताजी का परीक्षण किया। इस दौरान उन पर लगातार सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी गई। जिसमें उनका एमआरआई, सीटी स्केन, ईसीजी, सोनोग्राफी आदि परीक्षण कर उनके शरीर की एक एक हलचल पर नजर रखी गई लेकिन सब रिपोर्ट सामान्य पाई गई। स्टर्लिग अस्पताल के न्यूरोफिजिशियन डा. सुधीर शाह ने बताया कि ब्लेडर में मूत्र बनता था, लेकिन कहा गायब हो जाता है इस पहेली को डाक्टर भी नहीं सुलझा पाए है।

इससे पहले उनका मुंबई के जेजे अस्पताल में भी परीक्षण किया जा चुका है। लेकिन इस रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका। (source:jagran.com)

Tuesday, May 4, 2010

अश्लील फिल्मों की भी राजधानी बनता जा रहा है कराची



पाकिस्तान का सबसे बड़ा शहर और व्यावसायिक राजधानी कराची अश्लील फिल्मों के निर्माण केंद्र के रूप में भी उभर रहा है और युवा वर्ग जल्द पैसा कमाने के लिए इस ओर आकर्षित हो रहा है।

ट्रिब्यून अखबार ने पिछले हफ्ते एक रिपोर्ट में कहा था कि कई युवक एवं युवतियां खासकर विद्यार्थी एवं घर से भागे लड़के-लड़कियां, ज्यादा पैसा बनाने के चक्कर में स्थानीय अश्लील फिल्म उद्योग की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

कराची पुलिस और खुफिया विभाग के सूत्रों ने कहा कि कुछ लोग वाकई अश्लील फिल्में बना रहे हैं और दुकानदारों के तगड़े नेटवर्क के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से पूरे देश में सीडी का वितरण कर रहे हैं और इंटरनेट पर उसे पोस्ट कर रहे हैं।

एक खुफिया अधिकारी ने कहा कि यह सच है कि कराची में अश्लील फिल्मों का निर्माण किया जा रहा है। कुछ समय पहले हमने क्लिफटन में एक फोटो स्टूडियो पर छापा मारा जिसे बॉबी नाम का लड़का चला रहा था। हमने उसे लड़के एवं लड़कियों के साथ अश्लील फिल्म बनाते पकड़ा और उसने स्वीकार किया कि वह इस व्यवसाय में है।

अधिकारी ने कहा कि बॉबी ने स्वीकार किया कि वह प्रभावशाली लोगों से ऑर्डर लेता है जो अश्लील फिल्मों का आनंद उठाते हैं या अश्लील फिल्मों का संग्रह करते हैं। एक खुफिया अधिकारी ने बताया कि लड़के ने कहा कि किसी व्यक्ति के लिए फिल्म बनाने की खातिर वह दो लाख से तीन लाख रुपये लेता था और बाद में वह उसी फिल्म की प्रतियां बाजार एवं वेबसाइट पर भी वितरित करता था।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि अश्लील फिल्म निर्माता क्लिफटन जैसे पॉश इलाकों से संचालन करते हैं । अधिकारी ने कहा कि वे सभी एक़-दूसरे से संपर्क में रहते हैं और अगर हम उन्हें गिरफ्तार करते हैं तो कुछ दिनों के बाद उन्हें रिहा करना पड़ता है। कराची में यह काफी गुप्त व्यवसाय है।

अश्लील फिल्मों के प्रोडयूसर जुनैद के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, हमारी सफलता का कारण आधुनिक उपकरण नहीं हैं बल्कि युवाओं को इसमें शामिल करना है। पिछले वर्ष हमने सात फिल्में बनाईं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक फिल्म बनाने का खर्च चार लाख से छह लाख रुपये आता है और इससे दस लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है। अभिनेत्रियों को प्रति फिल्म 30 हजार से 50 हजार रुपये दिया जाता है।

जुनैद ने कहा कि सात में से तीन फिल्मों में युवाओं ने मुख्य भूमिका स्वेच्छा से निभाई। जुनैद और उसकी सहयोगी टीना ने 2002 में स्टूडियो की शुरूआत की और दावा किया कि उन्होंने 90 से ज्यादा फिल्में बनाई हैं। रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि इस तरफ ध्यान नहीं देने के लिए पुलिस को रिश्वत दी जाती है।

अपराध जांच पुलिस के अधीक्षक फयाज खान ने कहा कि इस तरह की फिल्मों को अनुमति नहीं है और जब भी दुकानों में इस तरह की फिल्में रखने के बारे में पुलिस को सूचना मिलती है, वह कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कई दुकानों में छापेमारी की गई।(sourcr;Hindustan)

छि छि प्रधानमंत्री होकर अश्लील साईट देखने का काम


आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री केविन रड इन दिनों काफी शार्मिदगी महसूस कर रहे है। ऎसी रिपोर्टे सामने आई हैं कि वह अपने सरकारी टि्वटर खाते पर पॉर्न वेबसाइट को फॉलो करते थे। रड सोशल नेटवर्किग के खतरों से रूबरू हुए या असावधानीवश अश्लील वेबसाइट को फॉलो करने लगे। हथकडी पहने और स्तन उघाडे महिला, एक ऑनलाइन एडल्ट सुपरस्टोर और एक अश्लील ब्लॉग उन दर्जनों अश्लील खातों में शामिल हैं जिन्हें रड फॉलो करते थे।
रिपोर्ट के अनुसार रड के एक प्रवक्ता ने यह स्वीकार किया कि यह सब एक ऑटोमेटेड प्रोग्राम के चलते हुआ। इसके तहत रड का टि्वटर खाता फॉलोअर बनने वाले सभी खातों को खुद-ब-खुद फॉलो> करने लगता है।
विशेषज्ञों ने आगाह किया है कि टि्वटर के उपभोक्ताओं को इसके संभावित खतरों से वाकिफ होना चाहिए। गौरतलब है कि रड सोशल मीडिया के बडे शौकीन हैं। वह नई नीतियों को उजागर करने के लिए टि्वटर का उपयोग करते है। यहां तक कि उन्होंने अपने बेटे की शादी की सूचना भी इसके माध्यम से दी थी।(स्रोत:हेराल्ड सन)

Monday, May 3, 2010

TRUTH OF OUR HOME



A teacher from Primary School asks her students to write an essay about what they would like God to do for them...At the end of the day while marking the essays, she read one that made her very emotional.
Her husband, who had just walked in saw her crying and asked her what happened. She answered, ‘Read this; it's one of my student’s essays.’
“Oh God, tonight I ask you something very special; make me into a television; I want to take its place and live like the TV in my house. Have my own special place, have my family around ME, and to be taken seriously when I talk. I want to be the centre of attention and be heard without interruptions or questions. I want to receive the same special care that the TV receives when it is not working. I want to have the company of my dad when he arrives home from work, even when he is tired. And I want my mom to want me when she is sad and upset, instead of ignoring me. And, I want my brothers to fight to be with me... I want to feel that the family just leaves everything aside, every now and then, just to spend some time with me. And last but not least make it that I can make them all happy and entertain them... Lord I don't ask you for much... I just want to live like every TV.”
At that moment the husband said: 'My God, poor kid. What horrible parents!’
The wife looked up at him and said: 'That essay is our son's!!!(source:tejeswani)

बिगड़े रिश्ते सुधारने का शानदार मौका


यदि आपका वषरें से किसी से मनमुटाव है या फिर किसी के साथ आपकी दुश्मनी है तो इनके खात्मे के लिए आपके पास चार मई का मौका है । जी हां इस दिन मनाए जाने वाले ‘रिलेशनशिप रिन्यूअल डे पर’ आप अपने संबंधों की समीक्षा कर उन्हें नया रूप दे सकते हैं । किसी से मनमुटाव या दुश्मनी की स्थिति में इस दिन का फायदा उठाकर आप संबंधों की खटास को मिठास में बदल सकते हैं ।

उदाहरण के लिए यदि आपका अपने किसी मित्र से मनमुटाव चल रहा है या फिर किसी बात को लेकर वह आपका दुश्मन बन बैठा है तो आप उससे कह सकते हैं कि आप उससे किसी भी तरह का बैर या मनमुटाव न चाहकर उसके साथ सिर्फ दोस्ताना संबंध चाहते हैं । संबंधों में आई खटास के दूर होने से जहां आपके मन का तनाव कम होगा वहीं आपसे दुश्मनी पाले बैठे व्यक्ति का भी काफी हद तक हृदय परिवर्तन होगा और वह आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा ।

यदि आपके परिवार में किसी बात को लेकर बिखराव हो गया है तो आप चार मई को पड़ने वाले दिन का फायदा उठाइये । बिखरे परिवार को फिर से जोड़ने के लिए ‘रिलेशनशिप रिन्यूअल डे’ से बढ़कर और कोई अवसर नहीं हो सकता ।(sorce:bhasha)

कुत्तों के लिए बना ब्लड बैंक


अब गंभीर रूप से बीमार कुत्तों में खून की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। तमिलनाडु वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज विश्वविद्यालय में देश में कुत्तों के लिए पहले ब्लड बैंक की स्थापना की गई है, जहां कुत्ते न केवल रक्तदान कर सकेंगे, बल्कि जरूरतमंद कुत्तों को रक्त भी चढ़ाया जा सकेगा।

ब्लड बैंक में 28 दाताओं को पंजीकृत कर लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से बैंक ने काम करना शुरू किया है और तब से अब तक 10 कुत्तों को रक्त चढ़ाया जा चुका है। कुत्तों में एकरिलिका कानिस संक्रमण में रक्त की जरूरत पड़ती है।ब्लड बैंक प्रयोगशाला में एक रक्त संग्रहण इकाई और एक स्क्रीनिंग उपकरण है, जो खून में किसी भी तरह की बीमारी का पता लगाएगा। इसके अलावा प्रयोगशाला में एक उच्च तकनीकयुक्त संग्रहण इकाई है।

एक से आठ वर्ष के बीच के कुत्ते एक साल में अधिकतम चार बार रक्तदान कर सकेंगे। रोगों के उपचार के अलावा कुत्तों में ट्यूमर की सर्जरी के दौरान भी खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। कुत्तों को आघात, संक्रमण, एनीमिया और रक्तमज्जा में चोट पर भी खून चढ़ाना पड़ता है।(source;pti/bhasha)

कामचोरी पड़ सकती है मंहगी


नाकाम पति किसी को पसंद नहीं। यही कारण है कि आस्ट्रेलिया में रहने वाली एक महिला ने अपने नाकाम पति को बेचने के लिए ईबे नाम की ऑनलाइस वेबसाइट पर विज्ञापन दे दिया।

सोनिया सिमेंस नाम की यह महिला अपने 35 वर्षीय कवि पति से छुटकारा पाना चाहती है क्योंकि अपनी नाकामी के कारण उसके पति ने अपने बेटे स्पेंसर के जन्म के बाद से परिवार की कोई वित्तीय मदद नहीं की है।

सोनिया ने अपनी पति की कीमत 25,000 डॉलर लगाई है। सोनिया ने वेबसाइट पर दिए गए विज्ञापन में लिखा है कि उनके पति कविता के माध्यम से एक भी पैसा नहीं कमा सके और यही कारण है कि वह उनसे छुटकारा पाना चाहती है।(source:हेराल्ड सन)

टाइट जींस वाली महिला का बलात्कार नामुमकिन


सिडनी की एक अदालत ने एक अजीबोगरीब फैसला सुनाया। अदालत ने एक महिला के रेप के आरोपी को इसलिए छोड़ दिया क्योंकि अदालत का मानना है कि टाइट जींस पहनने वाल महिला का रेप करना असंभव है। न्यायाधीश ने अदालत में तर्क दिया कि चुस्त जींस पहनने वाली महिला के साथ उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक संबंध नहीं बनाया जा सकता इसलिए रेप असंभव है।

अदालत ने सरकारी वकील से सवाल किया कि क्या शरीर से चिपकी जींस पहनने वाली महिला के साथ बलात्कार किया जा सकता है? अदालत ने कहा ऐसा संभव नहीं है क्योंकि महिला की जींस तभी उतारी जा सकती है, जब उसकी मर्जी शामिल हो? अदालत ने यह तर्क रख कर एक 24 वर्षीय महिला के बलात्कार के आरोपी निकोलस एग्वीनो गोंजालेज को बरी कर दिया।

इस मामले की सुनवाई कर रही जूरी में छह पुरुष और छह महिला न्यायाधीशों शामिल थे। बलात्कार के आरोपी गोंजालेज ने कहा था कि उसने महिला की मर्जी से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया था। जबकि महिला ने अपने बयान में कहा था कि गोंजालेज ने उसके साथ जबरदस्ती की थी।(source:सिडनी मार्निग हेराल्ड)

घाटा बढ़ा रहें हैं वीआईपी उड़न खटोले



अकसर अति विशिष्ट व्यक्तियों (वीवीआईपी) को लाने ले जाने में बोइंग-747 विमानों के इस्तेमाल के कारण सरकारी एयरलाइनर नैसिल को भारी घाटा उठाना पड़ा है।

संसद की एक समिति ने अपने निष्कर्षों में यह खुलासा किया है। समिति ने कहा कि बी-747 विमानों का इस्तेमाल अकसर वीवीआईपी लोगों को लाने ले जाने में होता है। इन विमानों का बाजार मूल्य सैकड़ों करोड़ रुपए है।

परिवहन, संस्कृति एवं पर्यटन से संबद्ध सीताराम येचुरी की अध्यक्षता वाली समिति की हाल ही एक रिपोर्ट में कहा गया कि इन वीवीआईपी उड़ानों के लिए नैसिल को केवल परिचालन लागत के भुगतान की फिलहाल व्यवस्था है।

समिति ने सिफारिश की कि नैसिल को हुए कारोबार के नुकसान की भरपाई सरकार को करनी चाहिए। नैसिल को भी सरकार से पूरी लागत वसूलनी चाहिए।

एक अन्य तथ्य का खुलासा करते हुए समिति ने कहा कि उसके संज्ञान में यह बात लाई गई है कि इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया को एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से विमान उतारने की अनुमति हासिल करने के लिए हवा में लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है जबकि निजी एयरलाइनरों और विदेशी एयरलाइनरों को विमान उतारने (लैंडिंग) के लिए इस तरह इंतजार नहीं करना पड़ता ।

समिति ने कहा कि इससे नैसिल की ईंधन लागत में भारी इजाफा हुआ है। समिति ने कहा कि पिछले साल ही नैसिल पर इस मद में 300 करोड़ रुपए से अधिक का बोझ आया। (source:भाषा)