Monday, May 3, 2010

कुत्तों के लिए बना ब्लड बैंक


अब गंभीर रूप से बीमार कुत्तों में खून की कमी को आसानी से पूरा किया जा सकेगा। तमिलनाडु वेटरिनरी एंड एनिमल साइंसेज विश्वविद्यालय में देश में कुत्तों के लिए पहले ब्लड बैंक की स्थापना की गई है, जहां कुत्ते न केवल रक्तदान कर सकेंगे, बल्कि जरूरतमंद कुत्तों को रक्त भी चढ़ाया जा सकेगा।

ब्लड बैंक में 28 दाताओं को पंजीकृत कर लिया गया है। पिछले एक सप्ताह से बैंक ने काम करना शुरू किया है और तब से अब तक 10 कुत्तों को रक्त चढ़ाया जा चुका है। कुत्तों में एकरिलिका कानिस संक्रमण में रक्त की जरूरत पड़ती है।ब्लड बैंक प्रयोगशाला में एक रक्त संग्रहण इकाई और एक स्क्रीनिंग उपकरण है, जो खून में किसी भी तरह की बीमारी का पता लगाएगा। इसके अलावा प्रयोगशाला में एक उच्च तकनीकयुक्त संग्रहण इकाई है।

एक से आठ वर्ष के बीच के कुत्ते एक साल में अधिकतम चार बार रक्तदान कर सकेंगे। रोगों के उपचार के अलावा कुत्तों में ट्यूमर की सर्जरी के दौरान भी खून चढ़ाने की जरूरत पड़ती है। कुत्तों को आघात, संक्रमण, एनीमिया और रक्तमज्जा में चोट पर भी खून चढ़ाना पड़ता है।(source;pti/bhasha)

No comments: