Wednesday, July 14, 2010
बुर्का पहनाया तो १८ लाख जुर्माना
फ़्रांस में अब मुस्लिम महिलाएं बुर्का नहीं पहन पाएंगी क्योंकि फ्रांस में पहनने पर पाबंदी लगा दी गई है। देश की संसद राष्ट्रीय महासभा ने भारी बहुमत से इस आशय का प्रस्ताव पारित कर दिया है। इसके अनुसार सार्वजनिक रूप से चेहरा ढंकना गैरकानूनी होगा। अगर कोई महिला इस नियम को तोड़ती है तो उसे 150 यूरो, यानी लगभग 9 हज़ार रुपए तक का जुर्माना देना होगा। किसी को बुर्का पहनने के लिए मजबूर करने पर एक साल की कैद व तीस हज़ार यूरो, यानी करीब 18 लाख रुपए के बराबर जुर्माना देना पड़ेगा। अगले साल से यह पाबंदी लागू हो जाएगी। फ़्रांस में पचास लाख मुसलमान रहते हैं, इससे पहले बेल्जियम में भी बुर्के पर पाबंदी लगाई गई थी। (साभार:मेरीखबर.कॉम)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment