Friday, April 30, 2010

सेक्स से ज्यादा कम्पूटर से प्यार


बदलते वक्त ने ब्रिटेनवासियों की जरूरतें और सोच को पूरी तरह बदल दिया है। एक शोध से पता चला है क
ि अधिकतर ब्रिटेनवासी सेक्स की जगह ई-मेल को तरजीह देते हैं।

काम के बोझ से बेहाल ब्रिटेन के लोगों को खाली वक्त में अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड का साथ नहीं भाता। इसकी जगह वे ई-मेल चेक करने और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक में अपने पेज को अपडेट करना पसंद करते हैं।

खास बात यह है कि वयस्क ब्रिटेनवासी ये काम अपने बेडरूम में ही करना पसंद करते हैं। बेडरूम में अपनी बीवी या गर्लफ्रेंड के साथ प्यार के लम्हे गुजारना उनकी सूची में छठे नंबर पर आता है।

शोध में ब्रिटेन के 4000 व्यस्क लोगों से बात की गई। सभी ने सेक्स को अपनी लिस्ट में काफी नीचे बताया। उनकी लिस्ट में सोना, पढ़ना, टीवी देखना, म्यूजिक सुनना और इंटरनेट पर मेल भेजना या चैट करना पहले आता है।

औसतन सात में से एक ब्रिटेनवासी ने कहा कि उसे अपने बिस्तर पर इंटरनेट का लुत्फ लेना या फिर पढ़ना पसंद है। महिलाओं को जहां बिस्तर पर लेटकर पढ़ना पसंद है वहीं पुरुषों को बिस्तर पर लेटे-लेटे टीवी देखना ज्यादा भाता है।

इस शोध के माध्यम से एक रोचक तथ्य सामने आया है। पुरुषों को बेडरूम के बजाय ड्राइंगरूम, बाथरूम, रसोई और बगीचे में सेक्स करना ज्यादा पसंद है।(स्रोत:नवभारत टाइम्स)

No comments: