Tuesday, April 13, 2010


हमारी लड़कियों जैसी हैं चीनी महिलाएं


चीन में ज्यादातर महिलाएं ऐसे पुरुषों से विवाह करना चाहती हैं, जिनके पास अपने माता-पिता की बड़ी सम्पत्ति हो।समाचार पत्र 'चाइना डेली' ने एक अध्ययन के हवाले से इस संबंध में खबर प्रकाशित की है। समाचार पत्र के मुताबिक कॉलेज जाने वाली चीन की 60 प्रतिशत लड़कियां धनी परिवारों के उन बेटों से विवाह करना चाहती हैं जो अपने माता-पिता की बड़ी सम्पत्तियों के वारिस हों।'वूमेंस फेडरेशन ऑफ गुआंगजौ' ने गुआंग्डोंग प्रांत में एक सर्वेक्षण किया था। सर्वेक्षण में पाया गया कि 59.2 प्रतिशत महिलाएं 80 के दशक में जन्मे पुरुषों से विवाह करने को प्राथमिकता देती हैं और 57.6 प्रतिशत महिलाएं अच्छी क्षमता वाले पुरुषों को अपना जीवनसाथी चुनना चाहती हैं।गुआंगजौ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर लियू शूकेन कहती हैं, "ज्यादातर कॉलेज छात्राएं कम व्यक्तिगत संघर्ष करते हुए एक आरामदायक जीवन जीना चाहती हैं।"साथी के विश्वासघात के संबंध में पूछे गए एक और सवाल के जवाब में 20 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि वे उनके साथियों द्वारा कभी-कभार की गई बेवफाई को बर्दाश्त कर सकती हैं।इस बीच केवल 10 प्रतिशत महिलाओं ने ही यह स्वीकार किया कि वह अपने जीवन में सिर्फ एक ही व्यक्ति के प्रति ईमानदार रहेंगी।सर्वेक्षण में जनवरी 2010 से मार्च 2010 तक 992 महिलाओं से साक्षात्कार किए गए। इस सर्वेक्षण के जरिए पारस्परिक संबंधों जैसे मुद्दों पर कॉलेज छात्राओं के मूल्यों का आकलन किया गया।

No comments: