Tuesday, April 13, 2010
पैसा है हर बीमारी का इलाज
शोधकर्ताओं का कहना है कि दर्द को कम करने में पैसे का स्पर्श कारगर साबित हो सकता है। ऐसा करने से दर्द दूर भी हो सकता है। शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया कि जो लोग पैसे की गिनती करने के बाद इस अध्ययन में शामिल हुए उनमें दर्द का एहसास कम था और उन्होंने असुविधा भी कम महसूस की, जबकि पैसा न गिनने वालों में दर्द और असुविधा का एहसास ज्यादा था।एक वेबसाइट के मुताबिक नोट या सिक्कों को छूने या गिनने से लोगों को आत्मनिर्भरता का एहसास होता है और इससे उनका दर्द दूर होने में मदद मिलती है।मिन्नीसोटा विश्वविद्यालय के इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने छात्रों से 80 हजार डॉलर की गिनती करने के लिए कहा था। इसके बाद इन छात्रों से उनके हाथों को गर्म पानी से भरे बर्तन में डालने के लिए कहा गया। शोधकर्ताओं ने देखा कि जिन छात्रों ने नोटों की गिनती की थी उनके हाथों में गर्म पानी के संपर्क में आने पर कम दर्द हुआ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment