Friday, April 30, 2010
बीच में नहीं रुकेगा "भरपूर मज़ा "
एक ऐसी पिल लॉन्च होने वाली है, जो प्रिमच्योर इजेक्युलेशन (स्खलन) को रोकने में मदद करे
गी। यह दवाई इंटरकोर्स के एक से तीन घंटे पहले लेनी होगी। यह ब्रेन में सेराटॉनिन लेवल को बढ़ाने में मदद करेगी, जिससे पुरुषों को सेक्स के दौरान अंतिम क्षणों पर कंट्रोल करना आसान होगा। यह दवाई (प्रिलीज़ी) तीन गुना ज्यादा देर तक सेक्स करने में असरदार साबित होगी।
हालांकि, यह पिल काफी महंगी है। इसके एक पैक (30mg की 3 टैबलेट्स)की कीमत 76 पाउंड (करीब 5 हज़ार रुपये)है। प्रिलीज़ी को 18 से 64 वर्ष तक के पुरुष इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे यह कुछ यूरोपीय देशों के बाजार में पहले ही आ चुकी है। खास बात यह है कि इसे केवल प्राइवेट प्रिस्क्रिप्शन के आधार पर सिर्फ ऑनलाइन ही खरीदा जा सकता है।
इस पिल के वायग्रा से कहीं ज्यादा पॉप्युलर होने की उम्मीद है। करीब एक दशक पहले नपुंसकता के लिए आई वायग्रा का इस्तेमाल दुनिया भर में तकरीबन साढ़े तीन करोड़ लोग करते हैं। जहां नपुंसकता बाद में जाकर पुरुषों की लाइफ पर असर डालती है, वहीं प्रिमच्योर इजेक्युलेशन की समस्या किसी भी उम्र में हो सकती है।(स्रोत:नवभारत टाइम्स)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment