Wednesday, July 23, 2008

नाचने से होगी बैटरी चार्ज

अगर बीच रास्ते में कभी आपकी मोबाइल बैटरी खत्म हो जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं मस्त होकर नाचिए बैटरी खुद-बखुद रिचार्ज हो जाएगी। यह मसखरी नहीं बल्कि वैज्ञानिक तथ्यों पर आधारित सच है। ब्रिटेन की मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ओरेंज का कहना है कि उसने अक्षय ऊर्जा में विशेषज्ञता वाली कंपनी गाट विंड से करार कर एक ऐसा अनोखा रिचार्जर बनाने का काम शुरू किया है जो नाचने से मिलने वाली ऊर्जा से ही चार्ज हो जाएगा। इस रिचार्जर को इस साल ग्लासटनबरी उत्सव के दौरान प्रायोगिक तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। यह अन्य चार्जरों के समान ही छोटा और हल्का होगा। इस्तेमाल करने वाले को इसे अपने हाथों में चिपका कर रखना होगा ताकि जब वह नाच रहा हो उसके शरीर से निकलने वाली ऊर्जा हाथ से संपर्क के जरिए चार्जर तक पहुंच जाए। बाद में इसी चार्जर का इस्तेमाल मोबाइल को चार्ज करने में किया जा सकेगा। ओरेंज के हैटी मैगी ने कहा कि हम एक ऐसा उपकरण बनाना चाहते थे जो ऊर्जा की बचत करे, इस्तेमाल में सहूलियत वाला हो और साथ ही मजेदार भी हो यह रिचार्जर कुछ ऐसा ही है। (साभार लोकतेज )

No comments: