“सोना
कितना सोना है”-यह बात सोने पर सौ टके लागू हो रही है. मौजूदा
समय से अगस्त 2015 तक के समय का आकलन करें तो यह अगस्त 2001
से अब तक की तेजी का केवल 20 फीसदी
का समय है। और उम्मीद है कि इस छोटी अवधि में सोना आसमान की नई ऊंचाईयों को छूएगा।
उम्मीद है कि साल 2015 तक सोने की कीमतें 8000
डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएं। जिसका मतलब यह हुआ कि अगले 3 साल
में सोना मौजूदा कीमत से 5 गुना ज्यादा कीमत पर होगा। साल 2015
तक सोना हो सकता है ऊपर जाए या नहीं भी जाए। लेकिन इतना
जरूर कहा जा सकता है कि आने वाले समय में सोने की कीमतें नए रिकॉर्ड्स को जरूर
हासिल करेंगी। हालांकि यह केवल इस लिए नहीं कहा जा सकता है कि मौजूदा समय में सोने
की कीमतों में बढ़त का रुख देखा जा रहा है, बल्कि
ऐसा तब ही मुमकिन हो पाएगा जब खरीदारी और बिकवाली दोनों का संतुलन बराबर हो। तब की
सोने में साल 2015 तक जोरदार तेजी का अनुमान लगाया जा सकता है। हालांकि मौजूदा
परिस्थितियों में इसके पूरे प्रमाण के हैं कि छोटी अवधि में सोना बड़ी ऊंचाईयों को
हासिल करेगा।(साभार:इन डाट काम)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment