Monday, October 8, 2012

चीन में एड्स का मुफ्त इलाज


 चीन में एचआईवी-एड्स का मुफ्त इलाज कराने के लिए आने वाले विदेशियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि इस मुद्दे पर स्पष्ट नीतियों का अभाव स्थानीय आबादी के इलाज पर प्रतिकूल असर डाल सकता है। नैशनल सेंटर फॉर एड्स और सेक्शुअली ट्रांसमिटिड डिज़ीज़ कंट्रोल ऐंड प्रिवेंशन के अनुसार, इस साल अगस्त तक चीन में 8,366 विदेशी एचआईवी-एड्स मरीजों का इलाज होने की खबर है। इनमें से एचआईवी-एड्स के 200 विदेशी मुफ्त एंटिवायरल थैरेपी ले रहे हैं।
चाइना डेली की खबर के अनुसार, नैशनल सेंटर फॉर एड्स के निदेशक वू जुनयू ने कहा कि बढ़ते अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान के कारण चीन में बड़ी संख्या में विदेशी मरीज आ रहे हैं और ठहरते हैं। उन्होंने कहा, लेकिन हमारे पास कोई स्पष्ट नीति नहीं है। चीनी नागरिकों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए, खास कर कम रकम के साथ।वू ने कहा कि एचआईवी-एड्स के ज्यादातर विदेशी मरीज युन्नान, गुआंगदोंग, शनदोंग और फुजियन प्रांत के साथ साथ पेइचिंग में भी रह रहे हैं। सेंटर के डेप्युटी डायरेक्टर झाओ यान ने कहा कि मुफ्त इलाज की सुविधा केवल चीनी नागरिकों के लिए ही है और विदेशियों को अपवाद मामलों में यह सुविधा दी जाती है।

No comments: