Tuesday, November 9, 2010

पैसे के लिए ६० दिन में पैदा कर दिए बच्चे

कोई महिला नौ महीने की प्रेगनेंसी के बाद बच्चे को जन्म देती है, लेकिन बिहार में सरकारी योजना के पैसे के बंदरबांट के लिए अजीबोगरीब कहानी गढी गई। वहां कागज पर दिखाया गया है कि 298 महिलाओं ने 60 दिन के अवधि में दो से पांच बच्चों को जन्म दिया। नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक (कैग) की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, जब कोई महिला बच्चे को जन्म देती है तो सरकार की जननी सुरक्षा योजना के तहत उसे करीब 1,000 रूपए दिए जाते है, लेकिन पाया गया है कि 298 महिलाओं को इस योजना के तहत 6.6 लाख रूपए का भुगतान किया गया। दिखाया यह गया कि उन्होंने 60 दिनों के अंदर दो से पांच तक बच्चों को जन्म दिया। कैग रिपोर्ट 2009 के अनुसार, ये अनियमितताएं साल 2008-09 के दौरान भागलपुर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, किशनगज और नालंदा जिलो में पाई गई। दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अपने बच्चे को दूध पिलाने वाली हजारों माताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल सका।(source:sumansa.com)

No comments: