सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आधारित फिल्म अगले सप्ताह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसमें कंपनी के संस्थापक पर आइडिया चोरी करने का आरोप लगाया है।
द सोशल नेटवर्क नामक यह फिल्म न्यूयार्क के फिल्मोत्सव में आज प्रदर्शित होगी और सोनी पिक्चर्स उसे एक अक्टूबर को व्यापक रूप से रिलीज करेगा।
सूत्रों के अनुसार इस फिल्म में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और हार्वर्ड विश्वविद्यालय में उनके सहपाठी के बीच ईष्र्यापूर्ण संघर्ष को दिखाया गया है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट की स्थापना के लिए किसे श्रेय दिया जाए।
रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के अधिकारियों को चिंता है कि इस फिल्म से जुकरबर्ग की छवि धूमिल होगी और उन्होंने इसी ख्याल से फिल्म में बदलाव के लिए फिल्म निर्माता पर दबाव भी डाला था। लेकिन फिल्म निर्माता ने उनकी बात नहीं मानी। छह साल पहले हार्वर्ड से फेसबुक की स्थापना करने वाले जुकरबर्ग (26) आज दुनिया में सबसे कम उम्र के अरबपतियों में शुमार हैं।(सौजन्य:मेरी खबर डॉट काम)